ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरपरियोजना प्रबंधक पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

परियोजना प्रबंधक पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

फतेहपुर। संवाददाता दोआबा के विकास के लिए विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराए जा...

परियोजना प्रबंधक पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 15 Jun 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दोआबा के विकास के लिए विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की हकीकत जानने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के कार्य प्रगति कमजोर होने पर काम में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम लि. के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई और शासन को लिखापढ़ी करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

विकास भवन के सभागार में डीएम को बताया गया कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा 212.49 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। करीब 70 प्रतिशत कार्य 1267 मजदूरों की सहायता से किया जा रहा है। परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण के अनुपस्थित रहने पर समीक्षा संतोषजनक नही हो सकी। बताया गया कि निर्माण कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा हुसेनगंज, मलवां, सहिली में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ में कार्मिको के आवास का निर्माण कार्य लगभग 37 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। डीएम ने सभी निर्माण कार्यदायी संस्थओं को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें