विद्यालयों के ऊपर से गुजरी एचटी लाइनें हटवाएं
फतेहपुर में डीएम सी इंदुमती ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल इंडिकेटर पूरे करने और प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के निर्देश दिए। स्कूलों में बाउंड्रीवाल और बिजली...
फतेहपुर, संवाददाता। टाक्स फोर्स एवं प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक में डीएम सी इंदुमती ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों के शेष रह गए इंडिकेटर को पूरा करते संतृप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बाउंड्रीवाल नही है तो जल्द से जल्द निर्माण कराए। अधीक्षण अभियंता बिजली को जिन स्कूलों में कनेक्शन नहीं हुई वहां कनेक्शन कराने और जिन स्कूलो के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गई है, उसका स्टीमेट बना कर उसे हटवाने की कार्यवाही पूरी कराएं।
उन्होंने कहा कि चिन्हित परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण नियमानुसार कार्यवाही करें। डीआईओएस प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत निर्धारित पैरामीटरों के अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं। कहा कि छह पैरामीटरों का बजट प्राप्त हो गया है लेकिन विद्यालयों में उक्त पैरामीटरों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। कार्यदायीं संस्था जल्द काम को शुरू कराएं। बैठक में सीडीओ समेत अधिकारी मौजूद रहे।
निर्माणाधीन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करें अफसर
फतेहपुर। 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सी.इंदुमती ने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग, चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराएं। कहा कि जिन विभागों की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है। उनका विभागीय अधिकारी समय पर निरीक्षण कर भौतिक रिपोर्ट से अवगत कराएं। परियोजनाओं के निर्माण का कार्य यदि निर्धारित समय से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है तो संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाते हुए अपडेटेड पोर्टल पर फीड कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।