ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरआज से दीपावली मेला का आगाज, सज गई दुकानें

आज से दीपावली मेला का आगाज, सज गई दुकानें

फतेहपुर। संवाददाता दशहरा मेला की भांति मैदान आने वाले त्योहार को लेकर सात दिवसीय...

आज से दीपावली मेला का आगाज, सज गई दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 28 Oct 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दशहरा मेला की भांति मैदान आने वाले त्योहार को लेकर सात दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर सज कर तैयार है। दीपावली पर्व की पटाखों के अलावा अन्य उपयोगी सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है। स्ट्रीट वेंडरों की मुस्कान बता रही कि यह आयोजन से उनका भी त्योहार सकुशल होने वाला है। आज शाम दीप प्रज्ज्वलन के बाद मेला का जनप्रतिनिधि शुभारंभ करेंगे।

दीपावली में लगने वाला मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे रहे। मुख्य गेट और वीर हनुमान जी का द्वार की साज सज्जा के अलावा कार्यक्रम हेतु विशाल पांडाल तैयार हो चुका है। सफाई निरीक्षक धर्मेंद्र यादव व कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय सुबह से ही मेला में लगने वाली सब्जी दुकानदारों को अलग दुकाने लगाने की हिदायत दी। यहां पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी (स्ट्रीट वेंडरों) की दुकानें सज चुकी है। वहीं अन्य दुकानदार भी पालिका से रसीद कटवाकर दुकाने सजाने में जुटे रहे। आज यानी गुरुवार की शाम तीन बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ तय कार्यक्रमो के साथ मेला का आगाज हो जाएगा। ईओ निरुपमा प्रताप ने बताया शासनादेश के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिससे ग्राहकों को निकटतम सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। मेला का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों का व्यापार बढाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें