ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरजिला उद्यान अधिकारी निलंबित

जिला उद्यान अधिकारी निलंबित

फतेहपुर। संवाददाता जिले में तैनात जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव किसानों का हक...

जिला उद्यान अधिकारी निलंबित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 14 Mar 2022 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

जिले में तैनात जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव किसानों का हक डकारने के आरोप में फंस गए। वित्तीय गड़बड़ी की जांच में दोषी पाए जाने पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ पिछले दिनों कई किसानों ने शिकायत की थी कि वह टिश्यू कल्चर केले में अनुदान हजम कर रहे हैं। मामले की मंडल स्तरीय टीम ने जांच की थी। जांच में टीम ने लाभार्थियों के बयान भी दर्ज किए थे। इस दौरान किसानों ने अनुदान का लाभ मिलने से इनकार किया था। अफसरों को जांच रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की थी। विभाग ने जिला उद्यान अधिकारी का गैर जनपद तबादला किया था। लेकिन उन्होंने उसे रुकवा लिया था। दोबारा शिकायत पर उप निदेशक मामले की जांच के लिए जनपद पहुंचे थे। उनकी जांच में वित्तीय अनियमितिता पाए जाने की पुष्टि हुई थी। सीडीओ सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी का निलंबन के संबंध में दस मार्च को पत्र प्राप्त हुआ था। उन पर वित्तीय अनियमितिता बरतने का आरोप था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें