ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरआफत: फिर जिले में 15 कोरोना संक्रमित मिले

आफत: फिर जिले में 15 कोरोना संक्रमित मिले

फतेहपुर। संवाददाता नए साल से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू...

आफत: फिर जिले में 15 कोरोना संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 15 Jan 2022 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

नए साल से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। तब से संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि आयदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। इस तरह से संक्रमण की बढ़ती हुई संख्या को देखकर जिम्मेदार लोगों में भी बेचैनी दिखने लगी है। बीते 24 घंटे में 15 नए मरीज मिले। अब एक्टिव मरीज 79 हो गए हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. केके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर के महादेवन टोला, गैस गोदाम के पास शादीपुर, हसवा ब्लाक के मनावा, सातोजोगा, खजुहा ब्लाक के जिगनी, बिन्दकी के तरसन हाउस तहसील रोड, प्रतापपुर, खजुहा, देवमई ब्लाक के गौधरौली, तेलियानी ब्लाक के सचौली, हुसेनगंज के सैबसी, मलवां, ऐरायां ब्लाक के प्रेमनगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। बता दे कि सभी के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से लेकर शुक्रवार तक लिए थे। जनपद में अब तक 79 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है। ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए बाहर से आने वालों की जांच व उनकी सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए गए थे, इसके साथ ही खतरे को देखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की भी हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी जहां लोग बेपरवाह बने रहे, वहीं रेलवे व बस स्टेशनों पर जांच व सैंपलिंग की महज खाना पूरी किए जाने और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी से कोरोना ने जिले में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें