ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबरामदे में सो रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला

बरामदे में सो रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला

सोमवार की रात घर के बरामदे में सो रहे अधेड़ पर बदमाश ने जानलेवा हमला करने की फिराक से पहुंचा तो अधेड़ की नींद खुल गई। जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई में अधेड़ की गर्दन में चाकू लग गई और वह गम्भीर रूप...

बरामदे में सो रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 26 May 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की रात घर के बरामदे में सो रहे अधेड़ पर बदमाश ने जानलेवा हमला करने की फिराक से पहुंचा तो अधेड़ की नींद खुल गई। जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई में अधेड़ की गर्दन में चाकू लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुन ग्रामीण जाग गए और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपी मौके से फरार हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के कमरापुर गांव निवासी सुरेश चंद्र उत्तम (50) सोमवार की देर रात अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। तभी अज्ञात बदमाश उनका मुंह दबाकर दूसरे हाथ में चाकू लेकर गर्दन पर वार कर दिया। इसी बीच अधेड़ की नींद खुल गई और चाकू अपने हाथ से पकड़ ली। जिससे हाथ और गर्दन में वार होने से लहूलुहान हो गए। उधर शोर सुन ग्रामीणो की नींद खुली और फौरन पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर मौके में पहुंची 112 पीआरवी पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। अधेड़ द्वारा कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि घायलावस्था में भी बदमाश को गांव के अंत तक पीछा किया लेकिन अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा। हालांकि गांव के बाहर से बदमाश की चाकू बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े