ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरशत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के बीच बेटियों का दबदबा

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के बीच बेटियों का दबदबा

खागा। संवाददाता शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। जहां...

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के बीच बेटियों का दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 01 Aug 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

खागा। संवाददाता

शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। जहां अधिकांश विद्यालयों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वहीं रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। घोषित परीक्षाफल में बेटियों ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा।

नगर के शहजादपुर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के हाईस्कूल परीक्षाफल में विजय गौतम 94.66 प्रतिशत पाकर तहसील अव्वल रहा, अदिति मिश्रा ने 94.33, मानसी सिंह 93.05 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसीप्रकार आशा सिंह बालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल परीक्षा में अनन्या ने 93.06 व अंजली 93.06 संयुक्त रूप से विद्यालय टॉपर रही। इसीप्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की छात्रा शालिनी सिंह 92 प्रतिशत अंक पाकर तहसील टॉपर रही वहीं हसन अब्बास ने 91.04 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं आशा सिंह बालिका इंटर कालेज की छात्रा नाज बानो 89.02 प्रतिशत हासिल किया व आस्था तिवारी ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं नगर के शुकदेव इंटर कालेज, राजा, रघुराज सिंह इंटर कालेज, कमला बालिका इंटर कालेज व निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय में जश्न का माहौल रहा। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने सभी मेधावी छात्राओं को मुंह मीठा कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें