संशोधित........ नामजद समेत 53 पर मारपीट दलित उत्पीड़न का केस
Fatehpur News - फालोअप...-दूसरे पक्ष ने दलित युवक पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कराया-सिर मुड़ाकर दलित युवक को घुमाने का वीडियो हुआ था वायरलफोटो-1: कलक्ट्रेट में दलित यु
फतेहपुर,संवाददाता। ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत 53 के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी दलित युवक पर धर्मांतरण कराने का केस दर्ज करा¹या है। वहीं शनिवार दोपहर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दलित संगठनों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
खागा कोतवाली के ऐलई में शिवबरन पासवान का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया था। मंदिर में माथा टेकवा घर वापसी की बात कही गई थी। आरोप था कि युवक ने ईसाई धर्म अपना लिया था। उसे उसकी मर्जी से घर वापसी कराई गई है। वहीं पीड़ित का आरोप था कि गुरुवार को वह बेटे के इलाज को जा रहा था, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साथियों संग घेर लिया। धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार सुबह उन्नाव से लौटा तो कार्यकर्ताओं ने फिर पकड़ लिया। पत्नी और बच्चों को पीटा। जबरन पीड़ित का सिर मुंडवा दिया गया और पीटते हुए गांव घुमाया। पुलिस में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। देर शाम पुलिस ने शिवबरन की तहरीर पर रोहित दीक्षित, लवलेश सिंह, सोमकरन निवासी ऐलई खागा व 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ खागा बृजमोहन राय से मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार शाम करीब 40 घंटे बाद केस दर्ज होने के बाद बंजरंग दल कार्यकर्ता रोहित दीक्षित ने भी पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शिवबरन पासवान गरीब परिवारों को बरगला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता है। पुलिस ने शिवबरन के खिलाफ धर्मांमतरण कराने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे पासी कल्याण समिति के साथ पूर्व डीआईजी रामतीर्थ परमहंस ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने रंजिश में दलित युवक की पिटाई कर सिर मुंडवा गांव में घुमाया है। पीड़ित की शिकायत पर कस्बा इंचार्ज ने आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए उसकी पत्नी व बच्चों को मारापीटा। मुख्य आरोपी के घर बुलाकर समझौते का दबाव बनाया गया।
एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सीओ खागा की जांच के बाद दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की तहरीर पर तीन नामजद समेत 50 लोगों को मारपीट कर सिर मुंडा घुमाने और दूसरे पक्ष दलित युवक पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।