Dalit Family Attacked by Goons in Sarojini Nagar Police File Case हाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के पाइप से हमला, तीन घायल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDalit Family Attacked by Goons in Sarojini Nagar Police File Case

हाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के पाइप से हमला, तीन घायल

Fatehpur News - -बेखौफ दबंग....हाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के पाइप से हमला, तीन घायलहाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के पाइप से हमला, तीन घायलहाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के प

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 30 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
हाथ तोड़े, सिर फोड़ा, लोहे के पाइप से हमला, तीन घायल

खखरेरु, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कस्बे में सरोजनी नगर मोहल्ले में सोमवार को गाली गलौज के विरोध पर दबंग भाइयों ने दलित परिवार पर लोहे के पाइप से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हाथ तोड़ डाले, सिर फोड़ दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित जयचंद्र पासवान ने बताया कि दोपहर साढ़े 11 बजे घर के बाहर बैठा था। तभी मोहल्ले का ही गुलफाम व उसका भाई आए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट के इरादे से आए दोनों भाइयों ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई मां दुलारी और भाई चंदन को भी लोहे की पाइप से मारा। जिससे उसका सिर फट गया और मां का हाथ टूटा है। पत्नी के पैर में फैक्चर हुआ है। विवाद होता देख मोहल्ले के लोग बीच बचाव को पहुंचे तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया

मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पहले से चोरी, मारपीट सहित कई मुकदमें हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं। आराजकता के चलते मोहल्ले के लोग दहशत में रहते हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं करती जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।