डेयरी हेल्पर को ट्रक ने रौंदा, मौत

मुगलमार्ग में स्थित नमस्ते इंडिया डेयरी के सामने शुक्रवार की रात डेयरी हेल्पर हादसे का शिकार हो गया। रोड में टहलने निकला हेल्पर को ट्रक ने रौंद दिया और अनियंद्धित ट्रक खंदक में जाकर पलट गया। ट्रक में...

डेयरी हेल्पर को ट्रक ने रौंदा, मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 27 Sep 2020 10:02 AM
हमें फॉलो करें

मुगलमार्ग में स्थित नमस्ते इंडिया डेयरी के सामने शुक्रवार की रात डेयरी हेल्पर हादसे का शिकार हो गया। रोड में टहलने निकला हेल्पर को ट्रक ने रौंद दिया और अनियंद्धित ट्रक खंदक में जाकर पलट गया। ट्रक में दबकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र के सैना गांव निवासी राजाराम शकूरा के पास मुगल मार्ग में स्थित नमस्ते इंडिया डेयरी में हेल्पर का काम करता था। बताया जा रहा है कि राजाराम डेयरी परिसर में ही रहता था। शुक्रवार की देर शाम वह खाना खाकर टहलने के लिए परिसर से बाहर निकला था। जहां वह रोड किनारे ही खड़ा था कि तभी चौडगरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान राजाराम ट्रक में ही फंस गया और घिसटता हुआ चला गया। आगे जाकर अनियंत्रित ट्रक खंती में जाकर पलट गया। जिसमें वह दब गया। इसी दौरान जानकारी पर पहुंचे डेयरी से अन्य कर्मचारियों ने तलाश की तो खंती में भरे पानी में उसका शव मिल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर शनिवार को पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें