ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरचार सौ 28 कनेक्शन काटें, वसूले सात लाख 15 हजार

चार सौ 28 कनेक्शन काटें, वसूले सात लाख 15 हजार

मेगा विच्छेदन और राजस्व वसूली अभियान के तहत प्रयागराज रीजन के फतेहपुर के तीनों डिवीजन में बुधवार को अभियान चलाया गया। 428 बकाएदारों पर डेढ़ करोड़ की बकाएदारी की चली संयुक्त मुहिम में 80 कनेक्शनधारक,...

चार सौ 28 कनेक्शन काटें, वसूले सात लाख 15 हजार
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 17 Oct 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मेगा विच्छेदन और राजस्व वसूली अभियान के तहत प्रयागराज रीजन के फतेहपुर के तीनों डिवीजन में बुधवार को अभियान चलाया गया। 428 बकाएदारों पर डेढ़ करोड़ की बकाएदारी की चली संयुक्त मुहिम में 80 कनेक्शनधारक, बकाया अदा करने के लिए सामने आए। जिनसे सात लाख 15 हजार रुपए वसूले गए। बिजली विभाग के इस महा अभियान को लेकर बिल न जमा करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। एसई का कहना रहा कि मेगा विच्छेदन का कार्यक्रम जारी रहेगा।

विद्युत वितरण खंड प्रथम फतेहपुर में 138 कनेक्शन पर 23.90 लाख रुपया बकाया था। जिस पर 28 कनेेक्शनधारकों से 3.28 लाख रुपया वसूला गया। विद्युत वितरण खंड बिंदकी के 130 कनेक्शनधारकों पर 53 लाख की बकाएदारी थी। जिस पर 10 कनेक्शनधारक ने 1.55 लाख का बकाया वसूला गया। विद्युत वितरण खंड खागा 160 कनेक्शनधारकों पर 80 लाख का बकाया था। जिस पर 42 बकाएदारों ने 2.32 लाख की वसूली की गई। एसई आंनद प्रकाश ने बताया कि 428 कनेक्शनधारकों पर 156.9 लाख के सापेक्ष जो वसूली हुई उसमें 80 कनेक्शनधारकों से 7.15 लाख रुपया वसूल किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें