Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरCorruption in Electricity Department Newly Built Office Leaks Officials in Distress

नवनिर्मित दफ्तर में भीग रहे एसई बिजली,अभिलेख नम

बिजली विभाग में भ्रष्टाचार सिर्फ बिलिंग और कनेक्शन तक सीमित नहीं है। नवर्निर्मित भवन में पानी रिसाव के कारण अधिकारी परेशान हैं। कई दस्तावेज खराब होने की आशंका है और छत गिरने का डर है। लाखों की लागत से...

नवनिर्मित दफ्तर में भीग रहे एसई बिजली,अभिलेख नम
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 Aug 2024 05:25 PM
हमें फॉलो करें

फतेहपुर, संवाददाता। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें सिर्फ बिलिंग, कनेक्शन तक सीमित नहीं है, भवनों के निर्माण में हुए खेल के कारण दफ्तरों में बारिश हो रही है। निर्माण में खेल का खामियाजा अधिकारी भुगत रहे हैं। नवर्निर्मित भवन में एसई बिजली दफ्तर के भीतर भीग रहे हैं, अभिलेखों संग विभागीय दस्तावेज के खराब होने की आशंका बनी हुई है। छत गिरने की संभावनाओं से कर्मचारी डरे हुए हैं।

पूर्व में एसई बिजली का कार्यालय जीटी रोड में किराए की बिल्डिंग में संचालित होता था। जिस पर हाल ही में हाईिडल कालोनी में खाली पड़ी विभागीय जमीन पर एसई कार्यालय का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया। जिसके बनने के बाद यहां पर चालू वर्ष के अप्रैल माह में कार्यालय को शिफ्ट भी कर दिया गया। जिससे अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने राहत तो महसूस की। लेकिन बीते दिनों से शुरू होने वाली बारिश के बाद यहां की दीवारों से छत के सहारे रिसकर आने वाले पानी के कारण परेशानियां हो रही है। बताते हैं कि कार्यालय का कोई भी कमरा ऐसा नहीं है कि वहां की छत व दीवारों से पानी न रिस रहा हो। तेज बारिश के समय तो यहां पर कुछ स्थानों में पानी की धार बहती रहती है। कर्मचारियों की माने तो महज चार माह के अंदर ही बिल्डिंग के कुछ स्थानों पर तो छत की सरिया भी दिखाई देने लगी है। जिससे कर्मचारियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। विभिन्न स्थानों के साथ ही एसई के केबिन में भी पानी दीवारों के सहारे रिसकर पहुंच रहता है। जबकि छत जस की तस अवस्था में पड़ी होने के कारण परेशानियां कम नहीं हो पा रही हैं।

कोट...

बिल्डिंग टपकने की जानकारी नहीं है, इसका पता लगवाकर उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। काम के दौरान ऐसा सामने नहीं आया था। बारिश में दौरान यदि परेशानी हो रही है तो बिल्डिंग को जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा।

बीपी कठेरिया, एसई सेकेंड्री वर्क्स बिजली

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें