अभिभावकों की खाते में जाएगी एमडीएम की कनवर्जन कास्ट
लॉकडाउन के दौरान बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों में एमडीएम नहीं बन रहा है। शासन ने इन माहों में एमडीएम की कनर्वजन कास्ट को छात्र-छात्राओं के खातों में भेजने का फैसला किया है। जिसको लेकर विद्यालय द्वारा...
लॉकडाउन के दौरान बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों में एमडीएम नहीं बन रहा है। शासन ने इन माहों में एमडीएम की कनर्वजन कास्ट को छात्र-छात्राओं के खातों में भेजने का फैसला किया है। जिसको लेकर विद्यालय द्वारा अभिभावकों के आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की डिटेल एकत्र करने में जुट गए हैं।
मंगलवार को भिटौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों ने अपने अभिभावकों के डिटेल लेकर पहुंचे। विद्यालय इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि जूनियर में 6.71 रुपए एवं प्राइमरी में 4.34 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हर बच्चे के अभिभावकों के खाते में जाना है। जिसके लिए सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश और शिक्षामित्र रूप रानी और शिक्षामित्र अरुणा शंकर पांडेय ने सभी बच्चों से आधार कार्ड व उनके अभिभावक के बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा कराया। इस दौरान विद्यालय के जिम्मेदार संक्रमण को लेकर लापरवाह दिखे। बच्चों का झुंड लगा था ना तो किसी टीचर के मुंह में मास्क और ना ही सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था रही। साथ ही सामाजिक दूरी का भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। बच्चों के साथ खिलवाड़ होता देखा गया।
