Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCongress Criticizes Government After Couple Dies in House Collapse During Rain in Fatehpur
हरदौली घटना पर कांग्रेसी करेंगे डीएम से भेंट

हरदौली घटना पर कांग्रेसी करेंगे डीएम से भेंट

संक्षेप: Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता हरदौली घटना पर कांग्रेसी करेंगे डीएम से भेंटहरदौली घटना पर कांग्रेसी करेंगे डीएम से भेंटहरदौली घटना पर कांग्रेसी करेंगे डीएम से भें

Fri, 29 Aug 2025 01:25 AMNewswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुर
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। बीते दिनों होने वाली बारिश के दौरान बिंदकी क्षेत्र के हरदौली में कच्चा मकान गिर जाने से दम्पत्ति की मौत पर कांग्रेस ने शासन को आड़े हाथों लिया है। वहीं पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए डीएम से भेंट करने की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि बिन्दकी विधानसभा के गांव हरदौली में कच्चा मकान ढहने से हुई मौतें प्रदेश सरकार की हर परिवार को छत देने की योजना की पोल खोल रही है। कहा कि यह महज एक थोथी योजना ही साबित हो रही है, घटना से सिद्ध होता है कि आज भी गरीब वर्ग कच्ची छत के नीचे ही बसर करने को मजबूर हो रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कहा कि गरीब ब्राह्मण परिवार में केवल एक जवान लड़की व दो बच्चे बचे हैं जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है लेकिन शासन ने अब तक उनकी कोई सुधि नहीं ली है। पीड़ितों से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर तय किया कि डीएम से मुलाकात कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की जाएगी। वहीं कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की जिम्मेंदारी भी ली। प्रतिनिधि मंडल में प्रशांत शुक्ला, राकेश शास्त्री, विनोद द्विवेदी, रामशंकर शुक्ला, रामप्रकाश तिवारी, पं.रामनरेश महराज मौजूद रहे।