सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस की वैन से भिड़ंत, एक की मौत, चार लोग घायल
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में वैन सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य युवक घायल हैं। ललौली थाना के...
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में वैन सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य युवक घायल हैं। ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े दस बजे मारुति वैन में सवार होकर कुछ लोग फतेहपुर से बांदा जा रहे थे और राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बस सवारियां लेकर बांदा से फतेहपुर आ रही थी, तभी दतौली गांव के नजदीक दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।
इस हादसे में घायल नरेंद्र (24) की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी, जबकि चार अन्य युवक घायल हैं। घायलों में से दो की हालत बेहद नाज़ुक है, सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्ज़े में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।