ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरराष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन

शहर के ऋतुराज महाविद्यालय में बीते 20 फरवरी से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया। जिसमें योजना की इकाई द्वारा एक विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के...

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 26 Feb 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के ऋतुराज महाविद्यालय में बीते 20 फरवरी से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया। जिसमें योजना की इकाई द्वारा एक विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। शिविर में नारी सशक्तीकरण के तहत स्वयं सेवकों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण एवं पौधरोपण कराया गया। जहां योग शिविर का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन प्रबंधक ऋतु सिंह ने किया। उधर, सिधांव गांव में स्थित स्व. रामपाल यादव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साफ सफाई समेत भू्रण हत्या, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान समेत स्कूल परिवार उपस्थित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें