Chit Fund Company Disappears with Millions of Investors Money in Jahaanabad धन दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी ने ठगे करोड़ो, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsChit Fund Company Disappears with Millions of Investors Money in Jahaanabad

धन दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी ने ठगे करोड़ो

Fatehpur News - -साढ़े तीन साल में निवेश का दोगुना या प्लाट देने का कंपनी देती थी झांसासाढ़े तीन साल में निवेश का दोगुना या प्लाट देने का कंपनी देती थी झांसा -आठ एजें

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 29 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on
धन दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी ने ठगे करोड़ो

जहानाबाद,संवाददाता। थाना क्षेत्र के घाटमपुर रोड में एक किराये के मकान में चल रही चिटफंड कंपनी धन दोगुना करने का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर गायब हो गई। निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी व उनके कथित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।

कानपुर देहात के हसकर बेरहर निवासी असरफी लाल कुशवाहा, राकेश कुमार, इमरान, शिवगोपाल सिंह, देवनरायन, राजकुमार उत्तम, दिलीप पटेल व अखिलेश कुमार आदि ने बताया कि कानपुर नगर के बर्रा क्षेत्र के जूही कला स्थित एक फ्लैट में चल रही चिटफंड कंपनी यूनिवर्स ग्रीन कॉरपोरेशन के डायरेक्टर वीपी सिंह निवासी पंचशील अपार्टमेन्ट जूही कला एवं उनके साले डीवी सिंह कानपुर नगर व अशोक कटियार रामपुर थाना रसधान कानपुर देहात ने विश्वास में लेकर धन दोगुना करने का लालच देकर कंपनी में पैसा जमा कराया।

कंपनी का एक ऑफिस जहानाबाद थानाक्षेत्र के घाटमपुर रोड स्थित विजय पाल के मकान में था। आरोपियों ने झांसा दिया कि चेन सिस्टम से लोगों को रुपया जमा करवाने पर सभी का निवेश किया धन साढ़े तीन साल में दोगुना हो जाएगा या इसके एवज में प्लाट दिया जाएगा। इस झांसे में आकर नाते रिश्तेदारों, दोस्तों का दो करोड़ रुपया जमा कराया था।

समय सीमा पूरी होने पर जब धन के लिए आवेदन किया गया तो कंपनी टाल मटोल करने लगी। इसके बाद अचानक ऑफिस बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी, संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।