...विजय दशमी पर्व सनातन मिलकर संग मनाएं
फतेहपुर। संवाददाता मुराइनटोला स्थित हनुमान मंदिर में शैलेन्द्र साहित्य सरोवर के तत्वावधान में...

फतेहपुर। संवाददाता
मुराइनटोला स्थित हनुमान मंदिर में शैलेन्द्र साहित्य सरोवर के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केपी सिंह कछवाह ने वाणी वंदना के बाद पढ़ा कि भेद भाव तज सभी पुराने सबको गले लगाएं, विजयादशमी पर्व सनातन मिलकर संग मनाएं...। डा.सत्यनारायण मिश्र ने पढ़ा कि चंदा मामा नहीं दूर हैं अब वह अपने पास में हैं, बच्चे बड़े प्रेम से खेलें अब वह उनकी पहुंचके हैं...। शिव सागर साहू ने पढ़ा कि कृषक देश के धन्य हैं जो उपजाते अन्न, पालन कर्ता सृष्टि के सदा रहें संपन्न...। शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी के अलावा धीरेंद्र पाल, दीपचंद्र गुप्ता, नरेंद्र कुमार आदि रचनाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
