ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरकम राशन दिए जाने पर कार्डधारकों ने काटा हंगामा

कम राशन दिए जाने पर कार्डधारकों ने काटा हंगामा

बहुआ। संवाददाता क्षेत्र के करसवां में ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा...

कम राशन दिए जाने पर कार्डधारकों ने काटा हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 24 Jan 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुआ। संवाददाता

क्षेत्र के करसवां में ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब कोटेदार ने हर बार की भांति ही राशन कम देना शुरू किया। राशन कम दिए जाने पर ग्रामीणों ने कोटेदार पर एक से डेढ़ किलो प्रति यूनिट राशन काटे जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने वर पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने ग्रामीणों को शांत करवाकर कम राशन दिलवाया जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।

ग्राम पंचायत करसवां में ग्रामीणों ने लामबंद होकर कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि करसवां का कोटेदार लंबे समय से प्रति यूनिट एक से डेढ़ किलो राशन कम दे रहा है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई। ग्रामीण रामबाबू, पलटू, शिवशरण, बदलूराम, राजू, देवकली, संगीत देवी, देशराज, विशाली, टिल्लू मर्चेंट, शिवबालक, शीतल, मोतीलाल, विजयपाल, शिवमोहन, रामगोपाल आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को जब राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार ने मनमानी करते हुए हर बार से और अधिक राशन काटकर देना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि अन्त्योदय सहित अन्य कार्डधारकों को 35 किलो के स्थान पर 30 तथा 25 किलो के स्थान पर 22 किलो राशन दिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी जा रही थी। वहीं ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलने पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक आशाराम पाल ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही कोटेदार को जमकर फटकार लगाते हुए कार्डधारकों को पूरा राशन का वितरण कराया, साथ ही आगे भी राशन में कटौती न किए जाने का निर्देश देते हुए कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें