मैहर दरबार दर्शन कर लौट रहे हादसे में घायल
कानपुर के जरौली निवासी अर्पित और विनय शर्मा कार में मध्य प्रदेश के मैहर से लौटते समय ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गए, जिससे दोनों भाई घायल हो गए। वहीं, भैंसौली गांव निवासी तौसीफ और उनकी भाभी किश्वरी भी...
बिंदकी, संवाददाता। जनपद कानपुर के जरौली निवासी अर्पित शर्मा बड़े भाई विनय शर्मा सहित कार में सवार चार लोग मध्य प्रदेश के जनपद सतना के मैहर शहर मां शारदा देवी के दर्शन को गए थे। दर्शन के बाद कानपुर के लिए लौट रहे थे कि देर रात क्षेत्र के भवानीपुर व डीघ बंबा मोड़ के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में कार टकरा गई। जिसमें दोनो सगे भाई घायल हो गए। जबकि अन्य दो सवार बाल बाल बच गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार बकेवर थाना क्षेत्र के भैंसौली गांव निवासी तौसीफ अपनी अधेड़ भाभी किश्वरी को बाइक द्वारा बिंदकी क्षेत्र स्थित मायका रारी छोड़ने जा रहा था। तभी शंकर नगर मोड़ के पास एक पिकअप की टक्कर से देवर भाभी घायल हो गए। घायलों को एंबूलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनो घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।