Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरBrother Murders Sibling Over Land Dispute Forensic Evidence Leads to Conviction

मौके से मिले बाल,चप्पल के निशान ने ठहराया कातिल

फतेहपुर में एक भाई ने 21 बीघा जमीन के लालच में अपने भाई और भौजाई की हत्या की। जांच में मिले बाल और चप्पल के निशान ने उसे पकड़ने में मदद की। आरोपी ने पहले भी भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। अंततः...

मौके से मिले बाल,चप्पल के निशान ने ठहराया कातिल
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 3 Sep 2024 05:45 PM
हमें फॉलो करें

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। 21 बीघा जमीन के लालच में सगे भाई ने योजनाबद्ध तरीके के भाई भौजाई को मौत के घाट उतार अज्ञात के सिर घटना की कहानी गढने की फिराक में था लेकिन मौके से मिले कातिल के बाल, रसोई तक चप्पल के निशान ने उसके कृत्य की गवाही दे दी। शवों के पास आधार कार्ड मिलने पर पब्लिक ने सगे भाई को पकड़ पीटने की कोशिश की तो शातिर ने गुनाह कबूल किया था। बाद में विधि प्रयोगशाला की रिपोर्ट और अभियोजना की दलीलों ने उसे कातिल ठहराते उसके गुनाहों की सजा दिलाई।

पहले भी भाई को दी थी हत्या की धमकी

भाई और भौजाई के औलाद नहीं होने के कारण रामबहादुर की निगाह उनकी संपति पर थी। इस बीच पिता की मृत्य के उपरांत राम बहादुर समेत मां व भाई के नाम सात-सात बीघे जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो गई। इसका छोटा भाई विरोध करता था। वह भाई पर दबाव बना रहा था, मां के नाम जमीन का कोई औचित्य नहीं है। मां के नाम की जमीन उसके नाम कराएं, इसका बड़ा भाई विरोध करता था। उसका कहना था कि मां की मृत्य के बाद स्वत: जमीन दोनों भाइयों के नाम आ जाएगी। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में जमकर विवाद हुआ था। भरी भीड़ में रामबहादुर ने बड़े भाई को परिवार समेत मिटा देने की धमकी दी थी। फिर प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया लेकिन जांच में फंस गया।

मौत से पहले कालित से भिड़ी थी महिला

पुलिस विवेचना के मुताबिक घटना स्थल के हालात बयां कर रहे थे, घटना के दौरान दंपति में अपने बचाव में कातिल से जमकर गुत्थम गुत्थी की थी। इस दौरान कालित के चप्पल के निशान रसोई तक मिले थे। महिला के हाथ में बाल भी मिले थे, उनका जेल में बंद राम बहादुर के बाल लेकर जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच में मौके से मिले बाल व राम बहादुर के बाल से मिलान हुआ था। फारेंसिक टीम द्वारा मौके से लिए चप्पल के निशान भी रामबहादुर के ही चप्पल के मिले थे। ग्रामीणों के दर्ज किए गए बयानों में भी राम बहादुर द्वारा ही दंपति का कत्ल किए जाने की बात कही गई थी। साक्ष्यों व जांच रिपोर्ट कालित को सजा दिलाने के पर्याप्त साबित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें