बकेवर। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के अलमापुर के पास के पास मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ़्तार ट्रैक्टर एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में बाइक सवार व ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के किशुनपुर मजरे मथुरापुर गांव निवासी नरेश रैदास गांव में खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि किसी काम से मंगलवार को वह बकेवर कस्बे गया था। देर शाम वह वापस गांव जाने के लिए लौट रहा था। तभी वह अलमापुर गांव के पास पहुंचा था कि तभी सामने से आ रहे मोरंग लदे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली बाइक में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गया और कुछ दूर में जाकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गए। हादसे में बाइक सवार नरेश और ट्रैक्टर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को बिन्दकी सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने बाइक सवार नरेश रैदास और पलटे ट्रैक्टर में घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रैक्टर सवार दूृसरे व्यक्ति की हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर बिन्दकी अस्पताल पहुंचे पहुंचे नरेश के परिजनों में शव देख कोहराम मच गया। वहीं ट्रैक्टर सवार मृतक और घायल की पहचान कराने में पुलिस जुटी रही, लेकिन देर रात उनकी पहचान नहीं हो सकी। ट्रैक्टर के माध्यम से मृतक और घायल की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है।