गड्ढ़ों में तब्दील हुआ बांदा-टांडा मार्ग, हिचकोले लेते वाहन
फतेहपुर। संवाददाता बांदा-टांडा मार्ग पर लंबे समय से सफर आसान नहीं हो पा...
फतेहपुर। संवाददाता
बांदा-टांडा मार्ग पर लंबे समय से सफर आसान नहीं हो पा रहा। 35 किलोमीटर के मार्ग पर जगह-जगह गड्ढ़े हो चुके हैं। आलम यह है कि यहां से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन हिचकोले खाते चलते हैं।
जनपद की सीमा पर स्थित दतौली गांव से लेकर शाह तक हाइवे लंबे समय से गड्ढ़ा युक्त हो चुका है। बारिश के समय तो यहां का सफर मुश्किलों भरा हो जाता है। जलभराव होने के कारण गड्ढ़ों में तब्दील हो चुके मार्ग पर आए दिन वाहन खराब होने के साथ ही लोग चुटहिल होते हैं। लोगों का कहना है कि करीब 35 किलोमीटर के इस मार्ग पर सैकड़ों छोटे बड़े गड्ढे हैं। वाहन स्वामी विपिन सिंह निवासी बांदा ने बताया कि टोल कर्मियों द्वारा भारी भरकम वसूली की जाती है। राजकुमार निवासी ललौली ने बताया कि टोल जबरन वसूल किया जाता है। जबकि नियम के अनुसार गड्ढ़ा युक्त मार्ग का टोल नहीं वसूल किया जा सकता।
