ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबहादुरपुर पंप कैनाल में आया पानी, चेहरे खिले

बहादुरपुर पंप कैनाल में आया पानी, चेहरे खिले

जाफरगंज में करीब डेढ़ माह से सूखी पड़ी बहादुर पंप कैनाल में अचानक पानी आ जाने से किसानों की फसलों को जीवनदान मिल गया है। जैसे ही कैनाल में पानी आया तो किसानों के चेहरे में रौनक आ...

बहादुरपुर पंप कैनाल में आया पानी, चेहरे खिले
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 16 Dec 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जाफरगंज में करीब डेढ़ माह से सूखी पड़ी बहादुर पंप कैनाल में अचानक पानी आ जाने से किसानों की फसलों को जीवनदान मिल गया है। जैसे ही कैनाल में पानी आया तो किसानों के चेहरे में रौनक आ गई।

10 क्यूसेक क्षमता वाली बहादुर पंप कैनाल में चार माइनरों के जरिए सिंचाई होती है। जिसमें करीब एक दर्जनों गांव के किसानों करीब 2500 एकड़ जमीन की सिंचाई होती है। बीते अक्टूबर माह के अंत में रामगंगानहर के टूट जाने से नदी का बहाव खत्म हो गया था। जिससे कैनाल को पानी मिलना बंद हो गया था। उधर किसानों ने करीब 75 प्रतिशत जमीन में गेंहू की बुवाई कर ली थी। शेष 30 प्रतिशत जमीन पलेवा के लिए शेष बची थी। जिससे किसान चिन्तित नजर आ रहे थे। गुरुवार की रात अचानक नदीं में पानी आ जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें