फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, साथी भी नाजुक
फतेहपुर में एक पत्रकार दिलीप सैनी और उनके साथी पर हमला किया गया। हमलावरों ने चाकू और अन्य धारदार हथियारों से वार किया। गंभीर रूप से घायल होने पर दिलीप को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत...
फतेहपुर। सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास में अपने यार्ड में मौजूद पत्रकार और उनके साथियों पर मंगलवार देर रात हमला किया गया। हमलावरों ने चाकू सहित अन्य धारदार हथियार व अवैध असलहों से हमला बोला। बटाने में यार्ड में मौजूद साथी पर भी चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम दे हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक देख डाक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बीच रास्ते पत्रकार ने दम तोड़ दिया, जबकि साथी का कानपुर के हैलट में इलाज जारी है। मूल रूप से सदर कोतवाली के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी लखनऊ में एलडीए कालोनी राजाजीपुरम पत्नी और परिवार सहित रहते थे। वह एक न्यूज एजेंसी के लिए लंबे समय से फतेहपुर में रिपोर्टिंग कर रहे थे। फतेहपुर में रहने के दौरान भिटौरा रोड पर बिसौली के पास ही अपने एक यार्ड में रुकते थे। बुधवार देर रात करीब 12 बजे मामूली विवाद में पक्का तालाब निवासी आलोक तिवारी उर्फ अक्कू, अन्नू तिवारी, बिपिन पटेल, चिक्कन, जोंटी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित करीब 15 लोगों ने यार्ड में हमला बोल दिया। दिलीप सैनी पर चाकुओं से तोड़फोड़ वार किए घए। बीच बचाव में पत्रकार के साथी स्थानीय भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। यार्ड में मौजूद अन्य लोग गाड़ी से दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से कानपुर रेफर किया गया। बीच रास्ते पत्रकार ने दम तोड़ दिया। वहीं शाहिद का इलाज हैलट कानपुर में जारी है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि चाकूबाजी में घायल दिलीप सैनी की मौत हो गई है, हमलावरों के आपस में परिचित होने की बात सामने आई है। कुछ लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।