Art and Story Competition Held at Primary School for Language and Learning Foundation s Anniversary कला एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsArt and Story Competition Held at Primary School for Language and Learning Foundation s Anniversary

कला एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित

Fatehpur News - हसवा, संवाददाता। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एकारी द्वितीय में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 24 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on
कला एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित

हसवा, संवाददाता। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एकारी द्वितीय में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की स्थापना दिवस के अवसर बच्चों के मध्य कला एवं कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बीईओ जय सिंह , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीक्षा दुबे एवं अनिल कुमार मौर्य के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक संतशरण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के 154 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता सजावट से संबंधित चित्रकारी का प्रदर्शन किया। कल्पना, मनोरंजन व शिक्षा आदि से संबंधित कहानी लेखन में भी बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों में प्रथम स्थान में श्रेया, राखी, साक्षी, शालिनी, लक्ष्मी द्वितीय स्थान में प्रतिक्षा, रजनीश, अपूर्वा परिधि, सिमरन, तृतीय स्थान में पुष्पेंद्र, महिमा, दीपांशी, वंदना, पायल । कक्षा -चार के छात्र शालिनी, आदर्श एवं वंदना ने भारत देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के जिले एवं विश्व के सभी देशों के नाम एवं उनकी राजधानी सुनाई। विद्यालय के बच्चों के मार्गदर्शन के लिए गांव के बच्चों हेतु अभिभावकों ने सुविचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, असफिया बानो, संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।