Alcoholic Husband Stabs Wife 12 Times Over Money Dispute in Fatehpur पत्नी पर चाकू से 12 वार, नशे के लिए मांग रहा था रुपया, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsAlcoholic Husband Stabs Wife 12 Times Over Money Dispute in Fatehpur

पत्नी पर चाकू से 12 वार, नशे के लिए मांग रहा था रुपया

Fatehpur News - फतेहपुर में एक शराबी पति ने पत्नी से पैसे मांगने पर चाकू से 12 बार वार किया। जब मासूम बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की, तो वह भी घायल हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 25 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी पर चाकू से 12 वार, नशे के लिए मांग रहा था रुपया

फतेहपुर,संवाददाता। सदर कोतवाली के आबूनगर में मंगलवार रात शराब के लिए पत्नी से रुपये मांग रहे शराबी पति ने रुपये न मिलने पर पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ एक के बाद एक 12 वार कर दिये। बचाने पहुंची मासूम बेटी पर भी वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में दोनों को जिला अस्पताल में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

शहर के इस्माइलगंज शादीपुर निवासी सईद की बेटी अंजुमन बानो की शादी आबूनगर निवासी जावेद के साथ हुई है। अंजुमन के भाई आसिफ ने बताया कि बहनोई नशे के आदी है। शराब के नशे में आए दिन बहन के साथ मारपीट करता है। मंगलवार रात भी बहन से नशे के लिए रुपये मांग रहा था। रुपये देने से मना करने पर चाकू से हमला कर दिया। 12 बार चाकू मारी। मां को बचाने दौड़ी छह वर्षीय पुत्री अलफिजा भी चाकूओ की चपेट में आकर घायल हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए और अंजुमन और बेटी को बचाकर अलग किया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल मां बेटी को अस्पताल पहुंचाया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में लिया है। घायल मां बेटी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जिला अस्पताल में भिड़ गई महिलाएं

पुलिस से शिकायत की सूचना पर आरोपी पति की शादीसुदा बहन जो इन दिनों मायके में ही रह रही है। जिला अस्पताल आ धमकी। उसने घायल अंजुमन के मायके वालों से झगड़ा शुरु कर दिया। दोनों पक्षों की महिलाएं ट्रामा सेंटर में ही भिड़ गई। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिलाओं को अलग कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।