ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरदोआबा में निकले कोरोना के 90 नए मरीज

दोआबा में निकले कोरोना के 90 नए मरीज

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण...

दोआबा में निकले कोरोना के 90 नए मरीज
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 22 Apr 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण जिले में इस कदर हावी है कि लोग दहशत से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सख्ती की बात कर रहा है लेकिन वहीं लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। वायरस को हल्के में ही लेने का नतीजा है कि जिले में संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर से प्रशसन कोहिला कर रख दिया है। गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कुल 90 मरीज सामने आए हैं। डीएम के निर्देश के बाद सम्बन्धित ने संक्रमितों के गांव-मोहल्लों को सील करने का काम किया जा रहा है।

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बनी हुई है। गुरुवार को आई रिपोर्ट ने प्रशासन से लेकर आम जन तक कोे हैरत में डाल दिया है। रिपोर्ट में कुल 90 पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। लगातार बढ़ती जा रही संख्या से लोग हलाकान हैं। वहीं प्रशासन भी सख्ती करने पर मजबूर है। रोजाना स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के लिए प्रशासन आगे से आगे जाकर व्यवस्थाओं में जुटा है। इसके ठीक उल्टा लोगों में धोर लापरवाही देखने को मिल रही है। पिछले दिनों लगातार सौ से अधिक केस निकलने पर प्रशासन को नाइट कर्फ्य लगाना पड़ा। इतना ही लोगों को माइक से लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। अब जरूरत है कि हमें की हम ही सतर्कता अपनाएं और संक्रमण को फैलने से रोका जाए। बता दें कि जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच गुरुवार को कुल पाजिटिव केसों की संख्या 4872 हो गई है। डीएम अपूर्वा दुबे ने सम्बन्धित क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से अपील की है कि लोग बिना जरूरी काम के घर से न निकलें। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें