ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुर76 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा उत्साह में

76 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा उत्साह में

फतेहपुर। संवाददाता दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच...

76 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा उत्साह में
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 13 Jun 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच टीकाकरण की रफ्तार भी युवाओं के चलते बढ़ती हुई नजर आ रही है। शनिवार को 14 केन्द्रों के तहत कुल 61 बूथ बनाए गए थे। यहां लक्ष्य के सापेक्ष 76 फीसदी लोगों ने टीकाकरण कराया।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने के बाद युवाओं के भरोसे स्वास्थ्य विभाग तेजी दिखा रहा है। शनिवार को कुल 14 सेंटर में 61 बूथों में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 4780 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसमें 3660 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। बता दें कि युवाओं के दस और अभिभावकों के लिए बनाए गए 12 बूथों में 958 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसी तरह पिंक बूथ (महिला स्पेशल) के तीन बूथों में 300 के सापेक्ष 211 महिलाओं ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 1571 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 671 लोगों ने पहली डोज और 124 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

कोरोना का एक संक्रमित मिला

फतेहपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब जिले में थम सी गई है। करीब पखवारे भर से बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने का सिलसिला खत्म सा हो गया है। शनिवार को आई 1530 संदिग्धों की रिपोर्ट में सिर्फ एक केस पाजिटिव निकला है। जिसमें शहर के देवीगंज स्थित पन्ना मार्केट के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिससे आम जनता से लेकर प्रशासन तक सभी ने राहत की सांस ली है। बता दें कि जिले मेें अब तक 6500 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या घटकर 17 पहुंच गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें