ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुर72 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा रहे आगे

72 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा रहे आगे

फतेहपुर। संवाददाता दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच...

72 फीसदी ने लगवाई वैक्सीन, युवा रहे आगे
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 15 Jun 2021 04:33 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दोआबा में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। इस बीच टीकाकरण की रफ्तार भी युवाओं के चलते बढ़ती हुई नजर आ रही है। सोमवार को 14 केन्द्रों के तहत कुल 62 बूथ बनाए गए थे। यहां लक्ष्य के सापेक्ष 72.59 फीसदी लोगों ने टीकाकरण कराया।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने के बाद युवाओं के भरोसे स्वास्थ्य विभाग तेजी दिखा रहा है। सोमवार को कुल 14 सेंटर में 62 बूथों में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 5980 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसमें 4341 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। बता दें कि युवाओं के दस और अभिभावकों के लिए बनाए गए 12 बूथों में 1214 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसी तरह पिंक बूथ (महिला स्पेशल) के तीन बूथों में 300 के सापेक्ष 208 महिलाओं ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 1662 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 611 लोगों ने पहली डोज और 138 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें