ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में खर्च होंगे 43.5 लाख

बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में खर्च होंगे 43.5 लाख

बिन्दकी। संवाददाता खजुहा ब्लाक के दर्जनों गांवों में जर्जर विद्युत व्यवस्था को चुस्त...

बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में खर्च होंगे 43.5 लाख
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 20 Jun 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बिन्दकी। संवाददाता

खजुहा ब्लाक के दर्जनों गांवों में जर्जर विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का कवायद शुरू हो गई। उपकेन्द्र का 43.5 लाख नवीनीकरण कराया जाएगा। ग्रामीण विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री सांध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काट व दीप प्रज्जवलित कर किया।

उन्होंने कहा कि बारिश के शुरू होते ही कई स्थानों में विद्युत आपूर्ति की समस्या की शिकायते लगातार मिलती रहती थी। जिसको देखते हुए खजुहा कस्बे की जर्जर विद्युत लाइनों तथा पोलों के नवीनीकरण कराया जाना तय हुआ है। यह कार्य होते ही गांवों को चिन्हित किया जाएगा। कहा कि पिछली सरकारे झूठे वादों के दम पर विकास का दावा करती रहती थी लेकिन केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के दम पर कार्य करा रही है और आने वाले समय में भी लोगो की समस्याओं को देखते हुए कार्य कराए जाते रहेंगे। एक्सईएनआर एन सिंह ने बताया कि जर्जर वॉयरों को हटाकर कस्बे में 6.5 किलोमीटर तक एरियल बंच कंडक्टर यानी एबीसी केबिल के साथ साथ 123 विद्युत पोल लगाए जाएंगे। जिससे आए दिन एलटी लाइन टूटने से निजात मिलेगी और ब्रेक डाउन के अलावा विद्युत चोरी पर भी लगाम लगेगी। विद्युत विभाग एसडीएओं प्रशांत शुक्ला ने कहा कार्य शुरू करा दिया गया है। विद्युत पोलो की चपेट में होने वाले हादसें भी थमेंगे। यहां एसडीएम विजय शंकर तिवारी, जेई प्रमोद कुमार सिंह, चौडगरा जेई वैभव आनंद, एलटी कमलेश, टीजी टू सुरेश मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें