32 ग्रापं में सीएम प्रोत्साहन को लेकर जंग,पांच का होगा चयन
Fatehpur News - सीएम प्रोत्साहन में 32 पंचायतें चयनित, मिलेगा मॉडल का स्वरूप सीएम प्रोत्साहन में 32 पंचायतें चयनित, मिलेगा मॉडल का स्वरूप सीएम प्रोत्साहन में 32 पंचाय

फतेहपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में विकास को रफ्तार देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों के आवेदन पर सेकेंड लास्ट पोजीशन पर 32 पंचायतें चयनित हुईं। निरीक्षण के बाद बेहतर पांच पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
योजना वर्ष 2018-19 में शुरू हुई थी। जिसमें नौ थीम गरीबी मुक्त, स्वस्थ, बाल मैत्री, पर्याप्त जल युक्त, स्वच्छ व हरित, आत्मनिर्भर, सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव पर दस दस अंक व सुशासन वाले गांव पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। साल 2024 में जिले की 814 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 137 ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें 133 को फ्रीज किया गया। नियमानुसार सौ प्रश्नों का ऑनलाइन उत्तर देने के बाद 45 से अधिक अंक पाने वाली 32 पंचायतों को चयनित किया गया। इनमें उम्दा पांच पंचायतों के चयन को सत्यापन हेतु विभाग ने टीम गठित कर ली हैं।
डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि 32 पंचायतों के सत्यापन के साथ उनके अंकों को भी क्रास चेक किया जाएगा। ताकि किन्ही कारणों से कोई पंचायत पिछड़ रही हो तो उसे शामिल किया जा सके। इनमें चयनित पांच ग्राम पंचायतों को सीएम प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना जाएगा।
सीएम पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम पुरस्कार 35 लाख, द्वितीय 30 लाख, तृतीय 20 लाख, चतुर्थ 15 लाख व पंचम को दस लाख गांव के विकास कार्य हेतु आवंटित किया जाना हैं। इसके अलावा लगातार दो वर्षो तक पुरस्कृत पंचायत को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
अमौली ब्लॉक की डिघरूआ, कुलखेड़ा, खेराबाद, बिघनपुर, जारा, चांदपुर, असोथर की फरीदाबाद टिकरी, हसवां की सातो जोगा, सातो धर्मपुर, औरेई, रमवां पंथुवा, कुशुंभी, शाहीपुर, सनगांव, अस्वा बक्सपुर, बुद्धरामई, चक कोर्रा सादात, खेसन, बहुआ ब्लॉक की बहुआ देहात, देवमई की भैसौली, घनश्यामपुर, देवमई, गंगचौली खुर्द, खजुहा की खाड़ेदेवर, दरौटालालपुर, तेलियानी की मांझेपुर, सरई शहजदा, भिटौरा की उन्नौर, धाता की गोपालपुर, विजयीपुर की तिलोचनपुर, खासमऊ, शाहजहांपुर सेलरहा, सिल्मी गढवा, बहुआ की दूलापुर, श्यामपुर चयनित हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।