ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजाहिद अली शाह के उर्स का कुल फातिहा बाद समापन

जाहिद अली शाह के उर्स का कुल फातिहा बाद समापन

फर्रुखाबाद। संवाददाता हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह सैय्यद जाहिद अली शाह के सालाना...

जाहिद अली शाह के उर्स का कुल फातिहा बाद समापन
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 05 Dec 2021 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह सैय्यद जाहिद अली शाह के सालाना दो दिवसीय 216 वां उर्स का कुल फातिहा बाद समापन हो गया। कुल फातिहा में सैकड़ो की संख्या में जायरीन पहुंचे और चादरपोशी कर दरगाह पर माथा टेका।

इस मौके पर मुल्क व शहर में अमन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। मोहल्ला छक्का नाजिर कूंचा स्थित दरगाह सैय्यद जाहिद अली शाह पर सुबह से अकीदतमंदों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह कुरानख्वानी में अकीदतमंद शामिल हुए। शहर काजी मुताहिर अली और दरगाह खादिम सैय्यद जाहिद अली उर्फ लड्डन मियां की जेरे सरपरस्ती में कुल फातिहा का एहतमाम किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी और चादरपोशी की। तबर्रुक लेने को अकीदतमंदों में होड़ रही। इस पर यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। दरगाह कमेटी ने अकीदतमंदों को जैसे तैसे समझाकर लाइन लगाकर तबर्रुक दिलवाने का काम किया। इससे पहले शनिवार को देर रात महफिले समा का आयोजन हुआ। अकीदतमंद देर रात तक महफिले समा में जमे रहे। दरगाह पर मजहबी सीमाएं टूटती दिखाई दीं। सभी धमार्ें के लोगांें ने पहुंचकर दरगाह पर माथा टेका। इस मौके पर मो़ असलम अंसारी, हाजी शकील अहमद खां, रफी अहमद, हामिद अंसारी, शकील मंसूरी, मुईद अफरीदी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें