गंगा में डूबने से युवक की मौत
कंपिल में 23 वर्षीय युवक पूरन की बूढ़ी गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक भैंसें चराने गया था और उन्हें निकालने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने शव को निकालने में मदद की, लेकिन युवक...
कंपिल,संवाददाता। भैंस चराने गए युवक की बूढ़ी गंगा में डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। मौत की स्वजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी 23 वर्षीय पूरन रविवार सुबह भैंस चराने खेतो की तरफ गया था। भैंसें खेतों के निकट निकली बूढ़ी गंगा में घुस गयी। उन्हें निकालने के लिए युवक भी बूढ़ी गंगा में घुस गया। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक के शाम तक घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन की। ग्रामीणों ने युवक की चप्पलें बूढ़ी गंगा में उतराती देख स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। स्वजनों ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी। कानूनगो, हल्का लेखपाल ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की। स्वजनों ने पुलिस को सूचना देने से मना कर दिया। मृतक तीन भाइयों नन्नू व नीलेश में सबसे बड़ा था। मृतक की माता वर्मा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।