बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
फर्रुखाबाद। संवाददाता अचरा सराय अगहत मार्ग पर शनिवार की देर रात दो बाइकों की...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
अचरा सराय अगहत मार्ग पर शनिवार की देर रात दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। गमी उठाने के लिए युवक घर से निकला था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
कुतबुबद्दीनपुर निवासी सर्वैंद्र कुमार यादव शनिवार को अपने मामा के बेटे ईलू के साथ भदकी गांव में बुआ के घर गमी उठाने के लिए जा रहे थे। जब दोंनो मुख्य रोड पर गनेशपुर गांव के पास पहुंचे कि तभी बाइक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें सर्वेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए मोहम्मदाबाद के अस्पताल ले जाया गया। ईलू को भी हल्की चोट आयी। जानकारी पाकर परिवार के लोग आ गए। गंभीर अवस्था में सर्वेंद्र को इलाज के लिए सैफई के अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में सर्वेंद्र ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजन उसका शव लोहिया अस्पताल लेकर आ गए। घटना से मां सूरजादेवी, पत्नी शिवानी, भाई मुकेश योगेंद्र, पुष्पेंद्र व परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। बताते चलें कि रात में जो बाइकों की भिड़ंत में एक्सीडेँट हुआ था इसमें कन्नौज जिले के मुड़िया गांव निवासी बदनसिंह की मौत हो गई थी। जबकि उसका साथी भी गंभ्ीार रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज चल रहा है। सर्वें्रद की मौत की जानकारी पुलिस को दी गयी। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
