ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमजदूर की मौत, हत्या का आरोप

मजदूर की मौत, हत्या का आरोप

करौदे के बाग में मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन हत्या का आरोप लगा रहे है। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के गंाव रायपुर के गन्हाई मोहल्ला निवासी नेमसिंह को...

मजदूर की मौत, हत्या का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 07 Sep 2018 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

करौदे के बाग में मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन हत्या का आरोप लगा रहे है। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के गंाव रायपुर के गन्हाई मोहल्ला निवासी नेमसिंह को गांव का ही एक करौदा व्यापारी करौदे तुड़वाने के लिए कंपिल क्षेत्र के गांव होतेपुर ले गया था। देर शाम करौदा व्यापारी ने नेमसिंह के परिवारीजनों को फोन कर सूचना दी कि नेमसिंह की हालत खराब हो गई है। उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। इस पर नेमसिंह के परिवारीजन घबरा गए और अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने नेमसिंह को मृत घोषित कर दिया। अचानक मौत पर सभी हदप्रभ रह गए। पत्नी शकुन्तला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिवारीजन शव लेकर गांव पहुंचे। मामले की जानकारी पर कोतवाली के एसआई मुनेन्द्र सिंह गांव पहुंचे। जहां मृतक की पत्नी ने गलाघोट कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया। पत्नी ने कहा कि मृतक की आंख के पास चोट का निशान है। करौदा व्यापारी का कहना था करौदा तोड़ने के बाद वह नेमसिंह से यह कहकर रोड की तरफ आया था कि करौदा बोरी में भरकर रोड की तरफ ले आओ। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो उसने अंदर जाकर देखा। जहां वह जमीन पर पड़ा हुआ है और उसकी हालत खराब थी। इस पर उसने नेमसिंह के घरवालों को सूचना दी। एसआई ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति साफ होगी। घटनास्थल कंपिल क्षेत्र का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें