ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगजब: पंदह सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर घर के लिए निकल पड़े मजदूर

गजब: पंदह सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर घर के लिए निकल पड़े मजदूर

लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के आगे जब खाने-पीने का संकट खड़ा हुआ तो ऐसे में हिम्मत करके मजदूर पंद्रह सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर घर के लिए चल दिए। शाहजहां्रपुर जिले के लिए जाना था। डबरी...

गजब: पंदह सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर घर के लिए निकल पड़े मजदूर
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 01 May 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के आगे जब खाने-पीने का संकट खड़ा हुआ तो ऐसे में हिम्मत करके मजदूर पंद्रह सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर घर के लिए चल दिए। शाहजहां्रपुर जिले के लिए जाना था। डबरी बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया जानकारी की। मजदूरों ने गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने उन्हें सैनिटाइज कर घर के लिए जाने दिया। उवेश, महेश, उपेंद्र, सर्वेश, प्रशांत, जगवीर, संजू, राजू शाहजहांपुर जिले के कांठ थाना क्षेत्र के अरुआखान गांव के निवासी हैं। इन लोगों ने बताया कि वह महाराष्ट्र में नौकरी करते थे। लॉकडाउन के चलते खाने पीने की दिक्कतें हो गईं। ऐसे में बस एक ही रास्ता था घर के लिए चलने का । कोई वाहन नहंी था इसलिए हम लोग साइकिलों से घर के लिए चल दिए। नौ दिन से लगातार साइकिल चला रहे हैं। थके तो रात में कहीं रुक गए। 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर जब यह लोग जिले के डबरी बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें रोक लिए। राजेपुर थाने के इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को जब मजदूरों ने पूरी जानकारी दी तो उन्होंने सैनिटाइज कराने के बाद इन सभी को बॉर्डर पार करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें