घर से मंदिर जा रही महिला को वाहन ने कुचला, मौत
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता घर से मंदिर के लिए निकली एक महिला को तेज रफ्तार वाहन

फर्रुखाबाद। संवाददाता घर से मंदिर के लिए निकली एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। घटना क्रिश्चियन कालेज के नजदीक हुयी है। घटना को देखते हुये पुलिस वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
शहर के मोमबत्ती वाली गली मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय मीना अवस्थी मंगलवार की सुबह 5 बजे अपने घर से मंदिर के लिए निकली थीं। जब वह क्रिश्चियन इंटर कालेज के पास पहुंची कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने मीना को टक्कर मार दी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन को भगा ले गया। घटना को देखते हुये सुबह मार्निग वाक पर निकले लोग रुक गये। जानकारी थाना पुलिस को दी गयी।इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से महिला को जिंदा समझकर सुबह 6.15 बजे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर बेटी रोली, पल्लवी, पुत्र ओमजी व परिवार के अन्य लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।कादरीगेट थाने के प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना में जो वाहन था उसका पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक्सीडेंट का मुकदमा भी दर्ज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।