फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
इटावा-बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रिटायर्ड फौजी की पत्नी क ो कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पति को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। जबकि चालक भाग जाने में सफल रहा है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली के धीरपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रामऔतार अपनी पत्नी सुखरानी को मोपेड पर बैठाकर दवा लेने के लिए जा रहे थे। जब यह इटावा बरेली हाईवे पर सेंट्रल जेल चौराहे के नजदीक पहुंचे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड़ में टक्कर मार दी। इससे सुखरानी नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। इससे सुखरानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति रामऔतार को हल्की चोटें आईं। घटना को देखते हुए आस पास के लोग मौके की ओर दौड़े। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक भाग जाने मेें सफल रहा। पुलिस ने एक लोडर में महिला के शव को रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर से विधायक नागेंद्र सिंह गुजर रहे थे। घटना देखी तो वह भी रुक गए और परिजनों से जानकारी की। आईटीआई चौकी इंचार्ज को रिटायर्ड फौजी ने बताया कि उनकी पत्नी की ट्रक से कुचलकर मौत हुई र्है। पत्नी का पूर्व में आपरेशन कराया था। दवा लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गयाहै। चालक भाग गयाहै जिसकी तलाश क ी जा रही है।