Woman Commits Suicide in Farrukhabad Amid Domestic Dispute Family Accuses In-Laws of Murder घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी , मौत, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsWoman Commits Suicide in Farrukhabad Amid Domestic Dispute Family Accuses In-Laws of Murder

घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी , मौत

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 9 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी , मौत

फर्रुखाबाद । एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने फांसी घरेलू कलेश के चलते फांसी लगाई । परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल की । फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पड़ताल की । मायके वालों ने हत्या िकये जाने का आरोप लगाकर हंगामा कर िदया । इस पर पुिलस टीम ने कार्रवाई का भरोसा िदया । पति को पुिलस ने िनगरानी में ले िलया है। मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। बुधवार की रात थाना कादरीगेट के मोहल्ला शांति नगर पजावा निवासी 30 वर्षीय रेखा पत्नी रबी ने अपने घर के ऊपर वाले कमरे के बाहर रेलिंग में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गुरुवार की सुबह देवर अभिलाष सुबह उठा तो देखा भाभी रेखा फांसी से लटकी हुई है । उसने घर में परिजनो को बताया और 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की । जानकारी पर महिला के परिजन भी आ गए और ससुराल वालों पर मारकर हत्या का आरोप लगाने लगे । मृतका के भाई अरविंद निवासी गौटिया थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया उसमें कहा मेरी बहन रेखा देवी की शादी 2013 में हुई थी । बहन को आए दिन मारपीट करते थे । सबह बुआ सीता देवी ने बताया की बहन की मृत्यु हो गई है । उस पर हम सभी लोग मौके पर आए तो देखा बहन को उनके पति , देवर और परिवार के लोगों द्वारा मारपीट कर मार डाला गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है । मौके पर फील्ड यनिट टीम ने जांच पड़ताल की । पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बैठाला । मृतका के परिजनों ने घटना स्तर पर काफी हंगामा किया पुलिस ने शांत करा कर कार्रवाई का भरोसा दिया। मृतका के पति कारखाने में मजदूरी करते है दो बच्चे है प्रिंस और रोहान है। देर से पहुंची महिला सिपाई फर्रुखाबाद । फांसी लगाकर मरी महिला रेखा के शव का पंचनामा भरने को चौकी इंचार्ज को काफी इंतजार करना पड़ा । घर की महिलाओ से पुलिस ने पंचनामा की चोटें तो नोट कर ली पर पोस्टमार्टम को शव भेजने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। चौकी इंचार्ज ने कई बार थाने में और महिला सिपाहियों को फोन किया पर काफी देर तक वह लोग नहीं आई जिससे पुलिस कारवाई में काफी समय लग गया । महिला िसपाही के देर से आने के कारण लोग भी गुस्से में िदखाई िदये ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।