ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिना ड्रेस कोड के आने वाले मतदाता नहीं डाल सकेंगे वोट

बिना ड्रेस कोड के आने वाले मतदाता नहीं डाल सकेंगे वोट

बार एसोसिएशन चुनाव में बुधवार को सदस्य पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने ही पर्चा वापस लिया। गुरुवार को सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ.अनुपम दुबे, शिवप्रताप...

बिना ड्रेस कोड के आने वाले मतदाता नहीं डाल सकेंगे वोट
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 12 Sep 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बार एसोसिएशन चुनाव में बुधवार को सदस्य पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने ही पर्चा वापस लिया। गुरुवार को सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ.अनुपम दुबे, शिवप्रताप सिंह, दीपक द्विवेदी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बैठक की। जिसमें निण्रय लिया गया कि प्रत्येक मतदाता मतदान के दिन ड्रेस क ोड में कचहरी आएगा। महिला मतदाताओं को भी ड्रेस में आना होगा तभी उन्हें मतदान में शामिल किया जाएगा। मतदान के लिए बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिला बार एसोसिएशन के कैंपस के अंदर कोई भी प्रत्याशी प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं करेगा। प्रत्याशियों को मतदान एवं मतगणना एजेंट के लिए स्वयं एवं फोटो समेत 15 सितंबर तक आवेदन करना होगा जिससे मतगणना एवं मतदान के लिए विशिष्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रत्याशियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि मतदान के समय मतदान स्थल पर प्रत्याशी निरीक्षण कर सकता है। स्थायी रूप से बैठने पर पाबंदी है। मतगणना में प्रत्याशी व उसका एक एजेंट अंधर रह सकता है। किसी भी प्रत्याशी को कोई भी आपत्ति होने पर या चुनाव समिति के किसी सदस्य से इसकी शिकायत नहीं कर सकता है। केवल चुनाव अधिकारी के समक्ष दर्ज करा सकता है। जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अब तक 3,57,540 का सदस्यता शुल्क जमा करवाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें