अब Óझिझुकी गांव में जंगली जानवर ने फैलाई दहशत
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद l संवाददाता जंगली जानवर का हल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है

फर्रुखाबाद l संवाददाता जंगली जानवर का हल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है । अब झिझुकी गांव में खेतों की ओर गुरुवार की सुबह जंगली जानवर देखा गया। खबर जब फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े । काफी देर तक ग्रामीण आम के बाग को घेर रहे। जानकारी पर वन विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों ने पद चिन्ह दिखाए।
जंगली जानवर को लेकर ग्रामीण घबराए हुए हैं। दिन में अकेले खेतों की ओर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। वन विभाग की टीम ने भी ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। पिछले एक पखवारे से इलाके में जंगली जानवर का हल्ला मचा हुआ है । सुबह सात बजे के करीब एक ग्रामीण खेतों की ओर गया हुआ था उसने एक जंगली जानवर को देखा । वैसे ही उसने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों की और लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को शक हुआ कि जंगली जानवर बाग में छिपा हुआ है तो ऐसे में ग्रामीणों ने बाग की घेराबंदी कर ली । इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी । वन विभाग की टीम दरोगा राहुल कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंच गई । जिस स्थान पर ग्रामीणों ने जंगली जानवर को देखा था उसको लेकर जानकारी दी गई। जंगली जानवर के पद चिन्ह भी टीम को दिखाए गए । टीम काफी देर तक गांव में रुकी रही । ग्रामीणों से जानकारी का टीम लौट गयी । वन विभाग की टीम का कहना है कि जो पद चिह्न ग्रामीणों ने दिखाए हैं वह तेंदुए के नहीं है किसी और जंगली जानवर के हैं । इसको लेकर पता किया जा रहा है । ग्रामीणों से टीम ने कहा कि वह अलर्ट रहें, किसी तरह से खेतों में अकेले न जाएं। कहीं कुछ दिखाई दे तो तुरंत जानकारी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।