फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत लोहिया महिला अस्पताल में बेटियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बेटियों की माताओं ने केक काटा। बेटियों के माता पिता को बेटों की तरह ही बेटियों का पालन पोषण और शिक्षा से जोड़ने को प्रेरित किया गया। लोहिया अस्पताल में 11 जन्मीं बेटियों को जन्मोत्सव उमंग और उल्लास के बीच मनाया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी भारत प्रसाद और मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला कैलाश ने 11 नवजात बालिकाओं को गर्म कपड़े और मिठाई का वितरण कर सम्मानित किया। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं। जिस तरह हम बेटों को शिक्षा प्रदान करते हैं उसी तरह बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर प्रोत्साहित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी। सीएमएस ने कहा कि हर क्षेत्र में बेटी को आगे बढ़ने के लिए ्रपेरित करने का काम करें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के विषय में जानकारी दी। कहा कि बेटी हर रूप में हमारा घर संभालती है। बेटा-बेटी में भेद नहीं होना चाहिए। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने यहां उपस्थित लोगों को टोल फ्री नंबर याद कराए। महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा, केंद्र प्रशासक देवांश प्रिया आदि की उपस्थिति रही।