रामगंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी, किया अलर्ट
.05 मीटर पर पहुंच गया जो कि चेतावनी बिंदु से 55 सेंटीमीटर दूर है। रामगंगा नदी के जलस्तर में जरूर बढ़ोत्तरी हुयी है। इस नदी का जलस्तर 15 सेंटीमीटर...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की और गिरावट दर्ज की गयी है। बांधों से जो पानी छोड़ा गया है उससे अब इस नदी के जलस्तर में रविवार को इजाफा होने की संभावना है। रामगंगा नदी का जलस्तर और बढ़ गया है। बांधों से पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। पिछले लंबे समय बाद गंगानदी में पानी की मात्रा बढ़ायी गयी है। इसको देखते हुये गंगा के निकटवर्ती गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से कम हो रहा है। शनिवार को भी जलस्तर 15 सेंटीमीटर कम होकर 136.05 मीटर पर पहुंच गया जो कि चेतावनी बिंदु से 55 सेंटीमीटर दूर है। रामगंगा नदी के जलस्तर में जरूर बढ़ोत्तरी हुयी है। इस नदी का जलस्तर 15 सेंटीमीटर बढ़कर 135 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा, हरिद्वार और बिजनौर बांधों से गंगानदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, जिस मात्रा में पानी पास किया गया है उससे देर रात से जलस्तर में बढोत्तरी की संभावना जतायी जा रही है। हरेली, खो और रामनगर बैराज से रामगंगा नदी में पानी पास किया गया है। हालांकि पानी की मात्रा कोई ज्यादा नही है फिर भी रामगंगा नदी में जो पानी पास किया गया है वह अपेक्षाकृत रामगंगा नदी के हिसाब से कम नही है। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ चौकियों पर तैनात कार्मिकों को एलर्ट कर दिया है। बाढ चौकियों पर शत प्रतिशत उपस्थिति रखने निर्देश दिये हैं। सीएमओ, एसडीएम, डीपीआरओ, जिला विकास अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी को भी दिशा निर्देश दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।