ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदीवार ढहाने में चेयरमैन व उनके पुत्र फंसे

दीवार ढहाने में चेयरमैन व उनके पुत्र फंसे

शमसाबाद के मोहल्ला हरियानियां में एक भूमि को लेकर मारपीट व दीवार ढ़हाने के मामलें में सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की जवाबी रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिला गौसेवा प्रमुख मनोज चतुर्वेदी ने नगर पंचायत...

दीवार ढहाने में चेयरमैन व उनके पुत्र फंसे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 03 Dec 2018 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

शमसाबाद के मोहल्ला हरियानियां में एक भूमि को लेकर मारपीट व दीवार ढ़हाने के मामलें में सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की जवाबी रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिला गौसेवा प्रमुख मनोज चतुर्वेदी ने नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णा देवी उनके पति राजेंद्र गुप्ता पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता समर्थक कुंअरजीत, ग्राम प्रधान उलियापुर गोपी यादव, नितिन राजपूत मोहल्ला हरनियां टोला निवासी राजीव भारद्वाज लतीफपुरा निवासी मुकेश यादव, बाबा पाल मोहल्ला प्रधानियां टोला निवासी चंदन गुप्ता, विनोद सक्सेना,सभासद जयसरन, सभासद जोगराज राजपूत, अनिल शाक्य, धर्मेंद्र राजपूत व सुबोध, उमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । इसमें कहा हैं कि यह लोग लाठी ड़ंडो असलहो से लैस होकर आए और निर्माण रोकने का दबाव डाला। जब इन्हें न्यायालय का आदेश दिखाया गया तो सभी लोग भड़क गए और गाली गलौज व मारपीट करने लगे। पुलिस के सामने निर्माण कराई गई दीवार को ढहा दिया गया। घटना में उनके व उनके भाई श्रीनिवास के चोटें आई। जबकि दूसरी ओर से सिंकदरपुर महमूद निवासी सभासद नितिन सिंह ने थाने में श्रीनिवास उनके भाई मनोज, शैलेन्द्र, गौरव, अमर गौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया हैं कि नगर पंचायत क्षेत्र की भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रविवार को अवैध रुप से निर्माण कराए जाने की सूचना पर वह अपने साथी सभासद मोहित यादव,जयसरन के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा मनोज अपने साथियों के साथ निर्माण कार्य करा रहे थे। उन्हें रोका गया तो उन पर पथराव कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए। थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया घटना के संबध में दोनों पक्षों से जबावी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई पड़ताल के बाद की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें