ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशग्रामीणों ने आरएम को घेरा, बैंक में आ रहीं समस्याएं बताईं

ग्रामीणों ने आरएम को घेरा, बैंक में आ रहीं समस्याएं बताईं

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के आरएम को खातेदारों ने मंगलवार को घेर...

ग्रामीणों ने आरएम को घेरा, बैंक में आ रहीं समस्याएं बताईं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 06 Apr 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के आरएम को खातेदारों ने मंगलवार को घेर लिया। उन्हें बैंक में आ रहीं समस्याओं को लेकर जानकारी दी। खातों से रुपए दिलवाने की आावाज उठाई। कहा कि दो-तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं पर खाते से कैश नहीं निकल पा रहा है। आरएम ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। आरएम दोपहर में अमृतपुर शाखा का का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे। आरएम ने बैंक की व्यवस्थाओं को देखा। शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि बगैर मास्क के कोई व्यक्ति बैक में प्रवेश नहीं करेगा। नोटों को सेनेटाइज किया जाए। कोरोना देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए। निरीक्षण के बाद जब आरएम बैक से बाहर की ओर आ रहे थे कि तभी खातेदारों ने उन्हें घेर लिया। कहा कि बैंक से पैसा नहीं मिल पा रहा है।

दो तीन दिन से चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस पर आरएम ने शाखा प्रबंधक से पूछा ता ेउन्होंने बताया कि जो पैसा आता है उसे खातेदारों के बीच मांग के अनुरूप दिया जाता है। बैंक में भीड़भाड़ को लेकर शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक का परिसर छोटा है। खातेदारों की संख्या अधिक है। इस पर आरएम ने आगे की ओर परिसर बढ़ाने के निर्देश दिए। इस बीच शिक्षक सत्यपाल ने बताया कि वह दो दिन से आ रहे हैं पर उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा है। इस तरह से और भी लोग परेशान हैं। किसानों ने भी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। आरएम ने खातेदारों से कहा कि जो भी उनकी समस्याएं हैं उसका जल्द समाधान हो जाएगा। आरएम ने बताया कि उन्होंने राजेपुर और राजपुर में बैंक शाखा का निरीक्षण किया है। सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए सचेत किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक शाखा अमृतपुर में जो समस्याएं सामने आई हैं उसका समाधान कराया जाएगा जिससे खातेदारों को किसी तरह की दिक्कत न हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें