ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपिलखना गांव में बुखार के मरीजों को मिली दवा

पिलखना गांव में बुखार के मरीजों को मिली दवा

नवाबगंज विकास खंड के पिलखना गांव में सप्ताह भर पूर्व बुखार से दो बहनों की मौत हो गई थी। गांव में क ाफी लोग बीमार चल रहे हैं। गुरुवार को सीएससी नवाबगंज से स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। बीमारों को देख...

पिलखना गांव में बुखार के मरीजों को मिली दवा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 11 Oct 2018 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज विकास खंड के पिलखना गांव में सप्ताह भर पूर्व बुखार से दो बहनों की मौत हो गई थी। गांव में क ाफी लोग बीमार चल रहे हैं। गुरुवार को सीएससी नवाबगंज से स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। बीमारों को देख दवाइयां दीं। 80 से अधिक मरीज देखे गए। डाक्टर आशीष प्रताप, दिनेश कुमार,संतोष कुमार, रतनदेव, धीरेंद्र कुमार की देख रेख में एक स्वास्थ्य टीम जब गांव पहुंची तो लोगों को इस बारे में जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल आए। टीम ने गांव में ही कैंप लगाकर 80 से अधिक मरीजों को देखा। खांसी, जुकाम, बुखार, दर्द, खाज, खुजली से पीडिृत मरीजों को देखा गया। जिन मरीजों को दवा दी गई उनमें आकाश, काजल, गजेंद्र, लखमीचंद्र, रजनीश, अभिषेक, सुखवीर, सुषमा, श्यामबाबू, महेश, रूबी, पिकी आदि हैं। डॉ.आशीष ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज थे दवा दे दी गई है। 22 लोगों की स्लाइड बनाई गई है। ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें