ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदूरदर्शन पर प्रसारित होंगे तीन शिक्षको के वीडियो

दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे तीन शिक्षको के वीडियो

माध्यमिक स्कूलों के छात्र छात्राओं की आन लाइन पढ़ाई के लिए दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चौनल पर विषयवार कक्षाएँ चलाई जा रही हैं। इसमे जिले के तीन शिक्षको के वीडियो का चयन हुआ है।...

दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे तीन शिक्षको के वीडियो
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 03 Aug 2020 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक स्कूलों के छात्र छात्राओं की आन लाइन पढ़ाई के लिए दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चौनल पर विषयवार कक्षाएँ चलाई जा रही हैं। इसमे जिले के तीन शिक्षको के वीडियो का चयन हुआ है। व

ीडियो का चयन होने पर शिक्षको में एक अलग से उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते शासन की तरफ से सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर आन लाइन कक्षाएँ चलाई जा रही है। इसके लिये शिक्षक- शिक्षिकाएं अपने वीडियो जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजते हैं। डीआईओएस इन शिक्षक-शिक्षिकाओं के वीडियो निदेशक को भेजते हैं । निदेशक अपने स्तर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के वीडियो दूरदर्शन को भेजे जाते है। इसी के तहत जिले के सीपीवीएन स्कूल से दो और फतेहगढ़ स्थित एक शिक्षिका ने अपने -अपने वीडियो डीआईओएस कार्यालय को भेजे हैं। इसमें सीपीवीएन के शिक्षक डा. विजय बाबू, आलोक राठौर के अलावा जीजीआईसी की हिंदी शिक्षिका का वीडियो का चयन दूदर्शन पर प्रसारण के लिए हो गया है। डीआईओएस डा. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले से सीपीवीएन के तीन और जीजीआईसी की एक शिक्षिका ने वीडिओ भेजे थे। इसमे से सीपीवीएन के दो शिक्षक और जीजीआईसी की एक शिक्षिका के वीडियो दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चौनल पर प्रसारित होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें