ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनामांकन के दिन कचहरी रोड से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन

नामांकन के दिन कचहरी रोड से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन

नामांकन के दिन कचहरी रोड पर भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। उन्हें जिला जेल चौराहे से ही डायवर्ट कर सेंट्रल जेल की ओर रवाना किया जाएगा। छोटे वाहन कोतवाली की ओर से निकाले जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर बेरियर...

नामांकन के दिन कचहरी रोड से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 31 Mar 2019 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

नामांकन के दिन कचहरी रोड पर भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। उन्हें जिला जेल चौराहे से ही डायवर्ट कर सेंट्रल जेल की ओर रवाना किया जाएगा। छोटे वाहन कोतवाली की ओर से निकाले जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर बेरियर से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहेगा। यहां अर्धसैनिक बल की भी तैनाती की जाएगी। एक मज्ट्रिरेट के अलावा सीओ बाहरी सुरक्षा की जम्मिेदारी संभालेंगे। दो अप्रैल को नामांकन शुरू हो जाएंगे। इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया है। जीजीआईसी के गेट पर व भारत माता मंदिर के अलावा कचहरी तिराहे व विकास भवन तिराहे पर बेरियर लगा दिए गए हैं। पांचवा बेरियर जिला जेल चौराहे पर लगाया जाएगा। यहां से बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं सुभाष चौराहे पर वाहनों को रोका जाएगा। बेरियर पर एक दरोगा के अलावा आठ सिपाही, एक महिला सिपाही व यातायात का जवान तैनात रहेगा। आधा सेक्शन अर्ध सैनिक बल भी बेरियर पर तैनात किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट गेट पर एक इंस्पेक्टर के अलावा अर्ध सैनिक बल की टुकड़ी रहेगी। एलआईयू की टीम यहां पर मैटल डिटेक्टर से सभी गुजरने वालों को चेक करेगी। तीन सीओ की निगरानी में छह इंस्पेक्टर व्यवस्था संभालेंगे जिसमें दो सीओ अंदर रहेंगे। प्रत्याशी से लेकर प्रस्तावक को बेरीकेडिंग के अंदर ही प्रवेश करना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। रूट डायवर्जन प्रक्रिया नामांकन तक चलती रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें