Uttar Pradesh Government Offers Loans to ITI Graduates for Entrepreneurship आईटीआई पास आउट हैं तो रोजगार को मिलेगा ऋण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsUttar Pradesh Government Offers Loans to ITI Graduates for Entrepreneurship

आईटीआई पास आउट हैं तो रोजगार को मिलेगा ऋण

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आईटीआई पास आउट युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण लेने का अवसर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत, युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। इससे वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई पास आउट हैं तो रोजगार को मिलेगा ऋण

फर्रुखाबाद, संवाददाता। आईटीआई पास आउट और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें नौकरी के लिए अब दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है। नौकरी की बजाय वह खुद का रोजगार स्थापित करने को ऋण ले सकते हैं। यह अवसर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में दिया गया है। ऋण मुहैया होने के बाद कारोबार के माध्यम से आईटीआई पास आउट आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। जनपद में जिला मुख्यालय समेत तहसील क्षेत्रों में चार राजकीय आईटीआई हैं। इसके साथ ही कई मिनी आईटीआई भी हैं जो कि निजी स्तर पर संचालित हो रही हैं। आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी पास आउट को नौकरी के अवसर अपेक्षानुरूप नहीं प्राप्त हो रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से जो भर्तियां होती हैं उनमें इतनी पगार भी नहीं होती है कि परिवार को सही तरीके से गुजारा हो सके। ऐसे में पास आउट रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में नौकरी तो पा जा जाते हैं। मगर कुछ ही समय बाद उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता है। ऐसे में अब शासन स्तर से आईटीआई और कौशल विकास मिशन से पास आउट युवाओं के लिए खुद के रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में पास आउट युवाओं को ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। रोजगार के लिए ऐसे युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने को आईटीआई पास आउट या कौशल विकास प्रशिक्षण् प्राप्त युवा एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट राजकीय आईटीआई ठंडी सड़क पर जमा किया जा सकता है। आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई पास आउट आईटीआई में तैनात रंजीत कुमार सुमन से संपर्क कर सकते हैं। जिससे कि उन्हें ऋण प्रदान करने में सहायता प्रदान की जा सके।

मेलों के माध्यम से दिया जा रहा जाब

फर्रुखाबाद। आईटीआई की ओर से समय समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें पास आउट के लिए रोजगार की संभावनाएं तलाशते हुए नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। मगर जो नौकरियां प्रदान की जा रही हैं उसमें पगार कोई खास नहीं होती है। ऐसी परिस्थितियों में युवाओं को अक्सर घर वापस लौटना पड़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।